मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र मेंमुख्यमंत्रीशिवसेना से ही होगा, क्योंकि अब महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है.आप देखेंगे जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, जिसमें जीत हमारी होगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में शपथ ग्रहण होगा और महाराष्ट्र में लगा ग्रहण दूर होगा. शपथ समारोह किसी की जागीर नहीं है. राज्य को मुख्यमंत्री मिले यह राज्य की जनता का हक है.
पढे़ं- राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले राउत - सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं
बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार खींचतान चल रही है. इसके कारण राज्य में अब तक सरकार का गठन नहीं हो सका है.
एक तरफ भाजपा जहां मुख्यमंत्री पद अपने पास रखना चाहती है, तो वहीं दूसरी ओर शिव सेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है.
पढ़ें- सोनिया से भेंट के बाद बोले पवार - 'शिवसेना से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं'
दरअसल, चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली वहीं, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं जबकि राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं.