दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा चिकित्सकीय रूप से स्थिरः अस्पताल प्रबंधन - मनीपाल अस्पताल

अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री की हालत अब स्थिर है. वह कमरे से ही अपनी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही विशेषज्ञ उन पर निगाह रख रहे हैं.

yeddyurappa
yeddyurappa

By

Published : Aug 5, 2020, 10:01 PM IST

बेंगलुरुः कोरोना वायरस से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. यह जानकारी बुधवार को उस अस्पताल ने दी जहां मुख्यमंत्री भर्ती हैं.

मनीपाल अस्पताल ने एक बयान में बताया कि येदियुरप्पा को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं.

अस्पताल का बयान.

पढ़ेंःRTI के दायरे में होगा CJI कार्यालय : SC की संविधान पीठ ने सुनाया फैसला

बयान में कहा गया है, "उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं और उन पर उपचार का असर हो रहा है."बयान में बताया गया है कि वह कमरे से ही अपनी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. अस्पताल ने कहा, " हमारे विशेषज्ञ उन पर करीब से निगाह रख रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details