नई दिल्ली: दिल्ली के ज्यादातर घर पुराने समय के बने हुए हैं और बारिश के दौरान यहां कोई न कोई हादसा होते रहता है. लेकिन इस बार हादसे की जद में आया है मुख्यमंत्री केजरीवाल का आधिकारिक आवास. मुख्यमंत्री आवास में अरविंद केजरीवाल के चैम्बर की छत का एक हिस्सा गिर गया है. छत गिरने के बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यह घर करीब 80 साल पुराना है.
शुरू हुई मरम्मत
जिस चैम्बर में यह हादसा हुआ, उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस दौरान अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त यहां कोई मौजूद नहीं था और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. इस हादसे के बाद एजेंसियां हरकत में आईं और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान लगातार दो बार यहां हादसा हो गया.