दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने रद्द की विदेश यात्रा - गोगोई ने अपनी विदेश यात्रा रद्द की

प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है. उन्हें 17 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने से पहले कुछ दक्षिण अमेरिकी देशों, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों की यात्रा पर जाना था.

रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 17, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई द्वारा अपनी विदेश यात्रा रद्द किए जाने की खबर है. उन्हें आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने विदेश जाना था.

सूत्रों ने अनुसार, अयोध्या भूमि विवाद मामले में पीठ का नेतृत्व करने वाले जस्टिस गोगोई ने कुछ अनिवार्यताओं के चलते अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है.

बता दें कि गोगोई के नेतृत्व वाली संविधान पीठ ने अयोध्या मामले में वुधवार को सुनवाई पूरी करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया.

पढ़ें - अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर

गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश को 17 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने से पहले कुछ दक्षिण अमेरिकी देशों, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों की यात्रा पर जाना था.

पढ़ें- अयोध्या टाइटल सूट विवाद : 40वें दिन सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ, जफरयाब जिलानी से जानें

सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने प्रस्तावित विदेश यात्राओं को अंतिम रूप मिलने से पहले इन्हें रद्द कर दिया.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस का 39वां दिन : हिन्दू पक्ष ने कहा- बाबर की ऐतिहासिक भूल सुधारने की जरूरत

गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

Last Updated : Oct 17, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details