पटना : बिहार में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग की सात सदस्य टीम आज चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए पटना पहुंची.
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की टीम पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, टीम बुधवार को बिहार में चुनाव लड़ने वाले दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगी.
डीएम के साथ करेंगे बैठक
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जायजा लेने बिहार पहुंचे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग की टीम बिहार के 26 जिलों के जिला अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लेगी. वहीं गया में 12 जिलों के जिला अधिकारी के साथ बैठक होगी.
निर्वाचन पदाधिकारी से लेंगे फीडबैक
बिहार चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त दो दिन तक लगातार बिहार के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. साथ ही सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी से फीडबैक लेंगे.