दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम का सवाल, क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है? - हिन्दी समाचार

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है इस पर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल किया, क्या बलपूर्वक राष्ट्रवाद से दुनिया में कोई विवाद सुरझा है. पढ़ें पूरी खबर......

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 8, 2019, 3:08 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर संबंधी कानून को लेकर सरकार पर हमला करते हुए बृहस्पतिवार को सवाल किया कि क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है.

केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है .
चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया.

पढ़ेंः विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र
चिदंबरम ने ट्वीट किया, शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को सबसे बड़ा धोखा करार दिया है.
उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी.
चिदंबरम ने पूछा, 'बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से विश्व में क्या कोई विवाद सुलझा है’.

पढ़ेंः सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में 100 अधिक नेताओं को गिरफ्तार किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details