नई दिल्ली : प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण केंद्र सरकार लगातार घिर रही है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार दिशाहीन है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज कसा.
संवाददाताओं ने चिदंबरम से पूछा कि सीतारमण ने कहा है, 'वे ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खातीं.' इस पर चिदंबरम ने कहा, उन्होंने ऐसा कहा है, तो क्या वे एवोकाडो खाती हैं.
दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक टिप्पणी ने कहा था कि वे ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खातीं. उन्होंने लोकसभा में 4 दिसंबर को ये टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसका प्याज से ज्यादा लेना-देना नहीं है.'