दिल्ली

delhi

प्याज की बढ़ती कीमतों पर घिरीं सीतारमण, चिदंबरम ने कसा तंज

By

Published : Dec 5, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 4:00 PM IST

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया है. प्याज की कीमतों पर एक सवाल पर चिदंबरम ने कहा, सीतारमण का नाम लिए बिना कहा, अगर वे प्याज नहीं खातीं, क्या एवोकाडो खाती हैं. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
चिदंबरम और सीतारमण

नई दिल्ली : प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण केंद्र सरकार लगातार घिर रही है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार दिशाहीन है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज कसा.

संवाददाताओं ने चिदंबरम से पूछा कि सीतारमण ने कहा है, 'वे ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खातीं.' इस पर चिदंबरम ने कहा, उन्होंने ऐसा कहा है, तो क्या वे एवोकाडो खाती हैं.

सीतारमण पर चिदंबरम का तंज

दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक टिप्पणी ने कहा था कि वे ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खातीं. उन्होंने लोकसभा में 4 दिसंबर को ये टिप्पणी की थी.

उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसका प्याज से ज्यादा लेना-देना नहीं है.'

सीतारमण ने प्याज की बढ़ती कीमतों का एक कारण कम मात्रा में खेती और उत्पादन को भी बताया था.

इससे पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के सवाल का जवाब दे रही थीं. सुले ने लोकसभा में प्याज के किसानों और बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) का मुद्दा उठाया था.

बता दें कि हिंदी में एवोकाडो को रूचिरा या मक्खनफल कहा जाता है.

एवोकाडो कैरिबियाई क्षेत्र से संबंधित एक फल है. इसका संभावित मूल दक्षिण मध्य मैक्सिको माना जाता है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details