दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम का आरोप, लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं मोदी - चिदंबरम ने अमित शाह पर निशाना साधा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं.

चिदंबरम (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 26, 2019, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं.

उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी जी सोचते हैं कि वह लोगों को भय में रखकर भारत में शासन कर सकते हैं.

लोग एक ऐसे देश के लिए वोट करेंगे, जहां लोगों के मन में डर नहीं हो?'

चिदंबरम ने सवाल किया, 'भारत को सुरक्षित रखने का क्या मतलब है? जब अलग-अलग वर्ग-महिलाएं, दलित, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार असुरक्षित हों?'

पढ़ें- सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन

उन्होनें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी भाषणों का हवाला देते हुए कहा कि 'अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस भारत को सुरक्षित नहीं रख सकती.

अमित शाह बताएं 1947, 1965 और 1971 में लड़े गए तीन युद्धों में भारत को किसने सुरक्षित रखा?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details