नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि 'आप उनसे और क्या उम्मीद करेंगे?' यह बयान जेटली के उस हमले पर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खतरनाक वादे करते हैं.
कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र जारी किए जाने के बादएक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हमेशा नौकरियों, किसानों के संकट, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जैसे मुद्दों से भागती रही है. इन विषयों पर बात करना बीजेपी ने कभी जरुरी नहीं समझा. इन सभी मुद्दों पर सिर्फ एक सक्षम और बुद्धिमान सरकार ही काम कर सकती है.