नई दिल्ली: सीबीआई की विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा है. वे 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे. अदालत के आदेश की जानकारी मिलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जेल महानिदेशक ने बताया कि इनके जैसे (आर्थिक घोटालों से जुड़े) विचाराधीन कैदियों को तिहाड़ स्थित जेल नंबर 7 में ही रखा जाता है.
जेल में कोई विशेष इंतजाम नहीं
पूर्व गृह और वित्त मंत्री जैसे उच्च पदों पर रहे पी. चिदंबरम जैसे हाईप्रोफाइल विचाराधीन कैदी के लिए तो जेल में खास इंतजाम शुरू कर दिए होंगे? पूछे जाने पर तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'जेल तो जेल है. यह सिर्फ अदालत के आदेश का पालन करती है. जेल में पहुंचा कोई भी शख्स आम या खास नहीं होता है.'
जेल मैनुअल के हिसाब से इंतजाम
उन्होंने बताया, 'हमें (तिहाड़ जेल मुख्यालय) उनके (चिदंबरम) आने पर या आने से पहले कोई विशेष इंतजामात नहीं करने हैं. सब कुछ पहले से व्यवस्थित है.' पी. चिदंबरम आर्थिक मामले की धोखाधड़ी से जुड़े केस में तिहाड़ जेल भेजे जा रहे हैं उनके रखने का कोई खास इंतजाम तो होगा ही. उनकी उम्र भी 60 साल से ज्यादा है, इसके जबाब में जेल महानिदेशक ने कहा, 'जेल मैनुअल जो कहता है वह सब किया जाएगा.'
बुक, चश्मा, टीवी, वेस्टर्न टॉयलेट और...
पूर्व वित्त मंत्री को तिहाड़ जेल में दवाएं, चश्मा, वेस्टर्न टॉयलेट, बुक और सुरक्षा के लिहाज से अलग बैरक में रखा जाएगा. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की इजाजत दे दी है.
जेल में सुरक्षा
इतनी बड़ी नामी-गिरामी हस्ती की जान को जेल में भी खतरा हो सकता है? पूछे जाने पर जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, 'नहीं ऐसी कोई बात फिलहाल तो नहीं है. और फिर जेल में किसी भी कैदी की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी सर्वोपरि होती है.'
सुरक्षा के कारण जेल नंबर सात
तिहाड़ की जेल नंबर सात में ही आर्थिक घोटालों से जुड़े मामलों के विचाराधीन कैदियों को आखिर क्यों लाकर बंद किया जाता है? जेल नंबर सात की कोई खासियत? इसका जबाब देने से जेल महानिदेशक ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'जेल में बहुत सी चीजें सुरक्षा से जुड़ी होती हैं. इसलिए सबकुछ मीडिया के जरिये बाहर पहुंचाना अनुचित होगा.'
600 से 700 कैदियों के बीच रहेंगे चिंदबरम
सूत्र बताते हैं कि इस वक्त तिहाड़ की जेल नंबर सात में करीब 600 से 700 के बीच कैदी बंद हैं. इनमें ज्यादातर कैदी महिलाओं से जुड़े अपराधों में बंद किए गए हैं. हालांकि जेल नंबर-7 में हमेशा आर्थिक घोटालों से जुड़े कैदियों को ही बंद किए जाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.