दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कचरा लाओ-भरपेट खाना खाओ' का मुहिम चला रहा छिंदवाड़ा नगर निगम

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम ने शहर को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से मुक्त करने के लिए 'कचरा लाओ-भरपेट खाना खाओ' योजना शुरू की है. छिंदवाड़ा में अब कचरा इकट्ठा करना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि इस कचरे से गरीबों के पेट की आग बुझ रही है. कचरा जमा करने पर भरपेट खाना दिया जाएगा. जानें विस्तार से...

'कचरा लाओ-भरपेट खाना खाओ' का मुहिम

By

Published : Oct 30, 2019, 6:18 PM IST

छिंदवाड़ा : आमतौर पर गंदगी और उससे निकले हुए कचरे का कोई क्रेता नहीं होता. कचरा और सफाई की जंग तो बड़े स्तर पर लड़ी जा रही है, लेकिन कचरे के निष्पादन और निर्मूल करने के लिए जो समाज दिन-रात लगा रहता है, उसे भी तिरस्कार भरी नजरों से देखा जाता है.

हालांकि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अब कचरा इकट्ठा करना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि इस कचरे से गरीबों के पेट की आग बुझ रही है.

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम का अनूठा अभियान.

दरअसल सरकार ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 'कचरा लाओ-खाना खाओ' की स्कीम शुरू की है. इसके तहत कचरा बीनने वालों को कचरा जमा करने पर भरपेट खाना दिया जाएगा.

कचरे को लोग रद्दी समझकर फेंक देते हैं, वही कचरा आजकल गरीबों की भूख मिटाने का माध्यम बन गया है. देश को स्वच्छ बनाने के लिए कुछ लोगों ने अपने हाथ बढ़ाए तो प्रशासन ने उन्हें प्रोत्साहन देकर उनकी इस मुहिम की तारीफ की. अब नगर निगम प्रतिदिन कचरा बीनने वालों को निःशुल्क खाना खिला रहा है.

इसे भी पढे़ं - प्लास्टिक बैन को लेकर यूनानी तिब्बी कांग्रेस की बैठक, चलाएगी जागरूकता अभियान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी की 150वीं जयंती पर देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने की देशवासियों से अपील की थी. इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा में नगर निगम नकचरा और पॉलीथिन बीनने वाले को भरपेट खाना खिला रहा है.

निगम का कहना है कि जो भी पॉलीथिन लाकर जमा करेगा, उसे फ्री में खाना दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन बाकायदा दीनदयाल रसोई योजना के तहत सभी को भरपेट खाना खिला रहा है.

नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले का कहना है कि अब तक 150 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें टोकन दिया गया है. सभी को कचरा के बदले खाना दिया जा रहा है. इसके अलावा भी दूसरे लोग जो कचरा बीनते हैं, उन्हें भी दीनदयाल रसोई में खाना खिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details