रायपुर/झारखंड : छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. वहीं झारखंड सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर देश के युवा खासकर चिकित्सक और इंजीनियर से आयोजित होने वाले परीक्षा के संदर्भ में सुझाव मांगा है.
उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है. इसलिए बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था कराई जाए. आईआईटी जेईई (JEE) परीक्षा एक सितम्बर से आयोजित की जा रही है. इसलिए परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से चलानी होगी. राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं.
सीएम बघेल ने निर्देश में कहा है कि कई परीक्षार्थी खुद की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी. परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी. यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी. इसका व्यय राज्य सरकार वहन करेगी.