श्रीनगर : वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पूर्व छड़ी मुबारक हरियाली अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर सोमवार की सुबह पूजन के लिए यहां ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाई गई. इस दौरान महंत दीपेंद्र गिरि ने मंदिर में साधुओं के एक समूह का नेतृत्व करते हुए छड़ी मुबारक की पूजा-अर्चना की. शंख की ध्वनि से पूरा वातावरण गूंज उठा. देशभर से आए साधुओं और तीर्थयात्रियों के गिने-चुने समूह ने 90 मिनट से भी ज्यादा समय तक चली प्रार्थना में भाग लिया. शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई.
महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए, प्रार्थना में कुछ चुनिंदा साधुओं ने ही भाग लिया. उन्होंने कहा कि पुजारियों ने महामारी के खात्मे के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की, ताकि दुनियाभर के लोग जल्द से जल्द अपना सामान्य और प्राकृतिक जीवन शुरू कर सकें.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच मंगलवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा इस बार कटौती के साथ सिर्फ 14 दिनों यानी तीन अगस्त (सावन पूर्णिमा) तक सीमित कर दी गई है.
भगवान की अलौकिक शक्तियों से संपन्न छड़ी को मंगलवार को शारिका भवानी मंदिर, हरि पर्वत पर ले जाया जाएगा.