दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंद की वजह से शिरडी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई : भुजबल - bhujbal on shirdi band

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि शिरडी में बंद के कारण साई बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. साथ ही उन्होंने साईंबाबा के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर छिड़े विवाद को शांति से निपटाने की अपील की है.

ETV BHARAT
छगन भुजबल

By

Published : Jan 20, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:18 AM IST

शिरडी : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि शिरडी में बंद के कारण साई बाबा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. उन्होंने साईंबाबा के वास्तविक जन्म स्थान को लेकर उपजे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान किया.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा परभणी जिले के पाथरी को साईंबाबा का जन्म स्थान बताने के बयान के खिलाफ शिरडी बंद है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा, 'जब मैंने शिरडी में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि इसमें करीब 10,000 की कमी आई है. मुझे यह भी पता चला कि लोगों ने शिरडी के होटलों में बुकिंग रद्द कराई है.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस तरह का बंद और प्रदर्शन शिरडी के लिए ठीक नहीं है.

इससे पहले श्री साईंबाबा संस्थान न्याय के पूर्व सदस्य सचिन ताम्बे ने बताया कि शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को बंद की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई.

अहमदनगर जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि शिरडी के होटलों में जिन श्रद्धालुओं की पहले से बुकिंग है, उन्हें रहने दिया जा रहा है.

इस बीच, भुजबल ने पाथरी और शिरडी के लोगों से अपील की कि वे बातचीत के जरिये इस विवाद का समाधान करें.

पढ़ें- साईं के जन्मस्थान को लेकर उद्धव की घोषणा पर विवाद, शिरडी बंद

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा अपने जन्म स्थान को लेकर विवाद पसंद नहीं करते.'

भुजबल ने कहा कि साईंबाबा के भक्त शिरडी धाम देश के कोने-कोने और विदेश से पहुंचते हैं.

उन्होंने कहा, 'साईंबाबा धर्म और जाति से ऊपर हैं. हालांकि, समाज में कई लोग हैं जो कहते हैं कि साईंबाबा भगवान नहीं है लेकिन यह उनके दर्जे को कम नहीं करता. साईंबाबा सभी जातियों और धर्मों के लोगों को एक साथ लाए. उनके नाम पर लड़ना ठीक नहीं है.'

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत करेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details