दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में एक दिन में भारी बारिश का टूटा रिकॉर्ड, कई जगह जलभराव

चेन्नई में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है. मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी.

Chennai Records Highest Rainfal
चेन्नई में भारी बारिश

By

Published : Oct 29, 2020, 6:09 PM IST

चेन्नई :चेन्नई और इसके आस-पास के इलाकों में गुरुवार को तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. शहर के कई हिस्सों में 97.27 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है. चेन्नई में भारी बारिश से व्यासपदी, एग्मोर, पलवक्कम, पैर्रिस, किल्पुक, एमएमडीए कॉलोनी, तिरुवनमियूर सहित क्षेत्रों में जलभराव होने की सूचना मिली है.

ये रहे आकड़े

अभी तक जो पता चला है, उसके अनुसार नुंगम्बक्कम में गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक लगभग 13 सेमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, अन्ना विश्वविद्यालय (13.4 सेमी), एन्नोर (8 सेमी), रेड हिल्स (13 सेमी), सत्यबामा विश्वविद्यालय (6 सेमी) और मीरांबक्कम (5 सेमी) में बारिश देखने को मिली.

देखें रिपोर्ट

कुछ दिनों तक जारी रहेगी बारिश

चेन्नई मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस बालचंद्रन ने कहा कि शहर और पड़ोसी क्षेत्रों में कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश जारी रहेगी. वहीं, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, तेनकासी, रानीपेट, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली जिलों में भारी बारिश होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details