चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक लगभग दो लाख प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि डेढ़ लाख से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने चेतावनी दी है कि बिना मास्क के पैदल चलने वालों पर 100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और इसी तरह वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के लगभग 1,84,748 मामले सामने आए हैं और उन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि जुर्माने के तौर पर कुल 82.32 लाख रुपये वसूले गए हैं और 1.56 लाख वाहन जब्त किए गए हैं.
इस बीच, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बिना मास्क के पैदल आवाजाही करने वालों से जुर्माना वसूलना भी शामिल है. इससे कुछ दिन पहले कॉरपोरेशन ने जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था.