चेन्नईः होर्डिंग के कारण हुए हादसे में महिला इंजीनियर की मौत के बाद चेन्नई नगर निगम ने शनिवार को कहा कि वह अपने सभी क्षेत्रों में लगे होर्डिंग हटाने के लिये गश्ती वाहन तैनात करेगा.
गौरतलब है कि दोपहिया वाहन से जा रही 23 वर्षीय इंजीनियर के ऊपर अवैध होर्डिंग गिरने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई थी, जिसके बाद उसे पानी के एक टैंकर ने कुचल डाला था.
बता दें कि यह होर्डिंग अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी को लेकर लगाया गया था.
कंपनियों के लाइसेंस रद्द
निगम ने कहा कि अवैध बैनरों और होर्डिंग छापने वाली कंपनियों के लाइसेंस भी रद्द किये जाएंगे और उनकी निर्माण इकाईयों को सील किया जाएगा.