न्यूयार्क : भारत में जन्मे अंतरराष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड कार्डोज का कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. न्यू-जर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार, उनके परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार्डोज की बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में मौत हो गई.
कार्डोज हंगर इंक के सह-मालिक थे, जिसके अंतर्गत मुंबई में तीन रेस्तरां- बांबे कैंटीन, ओ प्रेडो और बांबे स्वीट शॉप का संचालन होता था.