दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरा लेटर किया जारी, भोपाल स्टेशन पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान - रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे लेटर जारी होने के बाद राजधानी भोपाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन पर पुलिस सुबह से ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ तमाम संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग करने में लगी हुई है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया हमारे सहयोगी शब्बीर अहमद ने..

भोपाल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान.

By

Published : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

भोपाल: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे लेटर के वायरल होने के बाद राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन पर पुलिस सुबह से ही तमाम संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग करने में लगी हुई है. पुलिस के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी चेकिंग अभियान में साथ दे रही है.

चैकिंग के बारे में जानकारी देते संवाददाता.

बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लेटर जारी कर देशभर के स्टेशनों और मंदिरों में हमलों की धमकी दी है. इसमें मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है. इसी लेटर के वायरल होने के बाद रेलवे के आला अधिकारियों ने राजधानी में भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है और हर एक वस्तु की अच्छे से जांच कर रही है. यहां पर जितने भी लोग आ-जा रहे हैं, उनकी भी चेकिंग की जा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details