दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के शोएब आफताब बने नीट टॉपर, यहां जानिए अपने रिजल्ट

नीट परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है. इंटरनेट में हो रही परेशानी के कारण रिजल्ट देखने में कुछ दिक्कतें पेश आ रही हैं. बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

result-of-neet-exam
दो चरणों में परीक्षा के बाद आज आएगा नीट का परिणाम

By

Published : Oct 16, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. ओडिशा के शोएब आफताब टॉपर बने हैं. उन्होंने 720 में पूरे 720 अंक हासिल किए हैं. ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले 18 वर्षीय शोएब ने राजस्थान के कोटा में कोचिंग की है.

नीट का रिजल्ट जानने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करें-

https://www.ntaneet.nic.in/

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण या निरुद्ध क्षेत्र पाबंदियों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए छात्रों को 14 अक्टूबर को इसमें शामिल होने का एक मौका दिया गया था.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, 'डीजी_एनटीए 16 अक्टूबर 2020 को नीट परिणाम की घोषणा करेगा. परिणामों का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा. मैं सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं.'

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

इस वर्ष 11 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में यह परीक्षा कराई गई थी. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में, लगभग 12 प्रतिशत ने हिंदी में और 11 प्रतिशत ने अन्य भाषाओं में परीक्षा दी.

इससे पहले महामारी के कारण दो बार परीक्षा को स्थगित किया गया था.

पढ़ें :नीट परीक्षा 2020 : गाइडलाइन जारी, जानिए क्या पहने क्या नहीं

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने महामारी के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन कराया था.

एनटीए ने भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के वास्ते इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3,862 कर दी थी जबकि 2019 में यह संख्या 2,546 थी.

नीट परीक्षा वैसे तीन मई को निर्धारित थी लेकिन बाद में परीक्षा को 26 जुलाई को कराने और फिर 13 सितंबर को कराया जाना तय किया गया था.

Last Updated : Oct 16, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details