दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK: हवाई टिकट खरीदना और भी आसान, शुरू हुई नई स्कीम - जम्मू कश्मीर के मौजूदा हाल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए करीब 22 दिन हो गए हैं. इसके बाद सरकार ने श्रीनगर के टूरिस्ट सिटी सेंटर में लगभग पांच एयरलाइन काउंटर खोले हैं. इसकी मदद से लोग यहां आसानी से अपने हवाई टिकट बुक करा सकते हैं. सरकार की इस पहल का मकसद लोगों को सुविधा पहुंचाना है. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू कश्मीर में खुले एयरलाइन काउंटर

By

Published : Aug 27, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार आ रहा है. सरकार यहां लगाई गई पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाने के साथ-साथ लोगों को नई सुविधाएं भी मुहैया करने की कोशिश कर रही है. इसके मद्देनजर यहां एक नई पहल शुरू की गई है. दरअसल, आवाम के लिए एयरलाइन की टिकट खरीदना अब सरकार ने और आसान कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब 22 दिन बाद सरकार ने श्रीनगर के टूरिस्ट सिटी सेंटर में लगभग पांच एयरलाइन काउंटर खोले हैं, जिससे की लोग अब एयरपोर्ट नहीं जा कर इन काउंटरों से अपने लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पाबंदियां लगाई गईं थी. इस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है.

जम्मू कश्मीर में खुले एयरलाइन काउंटर

आपको बता दें, यहां कई एयरलाइनों के एजेंट कांउटर पर मौजूद होते हैं. यह एजेंट सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक यहां रहते हैं. यात्रा करने वाले यात्री यहां आकर अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक आज

वहीं इस संबंध में आम लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है. लोगों ने सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अब एयरपोर्ट की लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना नहीं पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हम आसानी से यहां आकर टिकट ले सकते हैं. लोगों ने कहा कि इससे हमारे समय की बचत हो रही है और हमें टिकट लेने के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details