नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार आ रहा है. सरकार यहां लगाई गई पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाने के साथ-साथ लोगों को नई सुविधाएं भी मुहैया करने की कोशिश कर रही है. इसके मद्देनजर यहां एक नई पहल शुरू की गई है. दरअसल, आवाम के लिए एयरलाइन की टिकट खरीदना अब सरकार ने और आसान कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब 22 दिन बाद सरकार ने श्रीनगर के टूरिस्ट सिटी सेंटर में लगभग पांच एयरलाइन काउंटर खोले हैं, जिससे की लोग अब एयरपोर्ट नहीं जा कर इन काउंटरों से अपने लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पाबंदियां लगाई गईं थी. इस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है.