दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छह जुलाई से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा चारमीनार, गोलकुंडा किला

हैदराबाद में स्थित दो प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटक स्थल चारमीनार और गोलकुंडा किले को छह जुलाई से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Charminar and Golconda
चारमीनार और गोलकुंडा

By

Published : Jul 4, 2020, 9:54 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित दो प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटक स्थल चारमीनार और गोलकुंडा किले को छह जुलाई से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने कहा कि प्रतिदिन केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों पर 2,000 से अधिक पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

स्मारक में जाने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन प्रवेश बुकिंग करवानी होगी. टिकट केवल एएसआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

अधिकारियों ने कहा कि वह केंद्रीय स्तर पर संरक्षित सभी स्मारकों और पर्यटकों के लिए जारी किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद (हैदराबाद सर्कल) मिलन कुमार चौले ने चारमीनार और गोलकुंडा किले के फिर से खोलने की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

पर्यटकों के लिए फेस मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखना जरूरी होगा. स्मारकों के प्रवेश में अनिवार्य रूप से हाथ की सफाई और थर्मल स्कैनिंग के प्रावधान होंगे. परिसर के भीतर ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी.

पढ़ें : प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज

एएसआई द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, पार्किंग और कैफेटेरिया में केवल डिजिटल भुगतान की अनुमति है.

मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान चारमीनार और गोलकुंडा किले को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details