श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के नगरोटा टोल प्लाजा में 31 जनवरी को अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को घायल हो गया था और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.
अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले में पांच आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.