दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने नगरोटा हमले में पांच आतंकियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया - आतंकियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नगरोटा में इस वर्ष 31 जनवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में पांच आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

एनआईए
एनआईए

By

Published : Jul 28, 2020, 3:49 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के नगरोटा टोल प्लाजा में 31 जनवरी को अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को घायल हो गया था और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले में पांच आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

पुलिस ने जिन आतंकियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया उनमें समीर अहमद डार, आसिफ अहमद मलिक, सरताज अहमद, शोएब मंज़ूर और सोहैब मंज़ूर शामिल है.

पढ़ें-युवक के आतंकी बनने की आशंका, मां ने वीडियो के जरिए घर लौटने की अपील की

इनके खिलाफ निगरोटा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307/120-बी / 121-122 / 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details