दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले, केदारनाथ-बदरीनाथ का इंतजार - kedarnath

उत्तराखंड में पवित्र चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है. आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं. श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है.

गंगोत्री धाम.

By

Published : May 7, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली'/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये गए. इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आरंभ हो गया है.

गढ़वाल हिमालय के चारधामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य धामों में केदारनाथ और बदरीनाथ हैं. केदारनाथ के कपाट नौ मई को जबकि बदरीनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे.

विधिवत हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मां गंगा के धाम गंगोत्री के कपाट पूर्वाहन 11.30 बजे खोल दिए गए हैं.

गंगोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो

कपाट खुलने के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे. सभी श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयकारे लगाए. इस मौके पर गढ़वाल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि वरिष्ठ प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारी मौजूद थे.

यामुनोत्री के खुले कपाट, देखें वीडियो.

वहीं, मां यमुना को समर्पित यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर बाद सवा एक बजे पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए गए. केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी यमुनोत्री के निकट बर्नीगाड़ पहुंची. वहां उन्होंने यमुना में स्नान किया.

इससे पहले, यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की भव्य रूप से सजायी गयी डोली यमुनोत्री के लिए रवाना हुई. रवाना होने से पूर्व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक लोक नृत्य किया.

हर साल अप्रैल-मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं. इसीलिए चारधाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी रीढ़ भी माना जाता है.

उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से जारी वाीडियो.

चारों धाम सर्दी के मौसम के दौरान बंद रहते हैं. भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं. इसके चलते श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना पूर्ण रूप से बंद हो जाता है. अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details