दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साइबर सिक्योरिटी पर बनी नेशनल पॉलिसी में जरूरी है बदलाव - DSCI

भारत में बढ़ती साइबर समस्याओं के मद्देनजर विशेषज्ञ ने नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव पर जोर दिया है. विशेषज्ञ का मानना है कि सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बाद भी सुधार की जरूरत है. जानें क्या हैं चुनौतियां

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति में बदलाव की जरूरत

By

Published : May 6, 2019, 10:30 PM IST

Updated : May 6, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्लीः इंटरनेट और कंप्यूटर के क्षेत्र में सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के पास राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013 है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि आए दिन उभर रही साइबर चुनौतियों से निपटने के लिए इसमें बदलाव की जरूरत है.

रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्य महसूस करते हैं कि नेशनल साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीसीसी) के प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत की नियुक्ति को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विकास के रूप में देखा जा सकता है.

ईटीवी से बात करते हुए सुबिमल भट्टाचार्य

भट्टाचार्य ने कहा, मेजर पंत आर्मी बैकग्राउंड से हैं जिससे एक अच्छा साइबर-सैन्य संयोजन होने में मदद मिलेगी. हालांकि, उभरते साइबर खतरों से निपटने के लिए नीतियों में बदलाव की जरूरत है.

पढ़ेंः सोशल मीडिया पर फोटो सुरक्षित नहीं, निजता के लिए हो सकता है खतरनाक- एक्सपर्ट

भट्टाचार्य ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, साइबर सुरक्षा एक बड़ा खतरा है, जो कि तेजी से उभर रहा है. हालांकि हमारी सरकार ने इसके लिए इतने कदम उठाए हैं, लेकिन इसमें सुधार की जरूरत है.

बता दें, डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक भारत 2016 से 2018 के बीच दूसरा ऐसा देश है, जो साइबर हमलों से सबसे अधिक प्रभावित रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर हमलों का जोखिम इतना बढ़ चुका है कि भारतीय कंपनियां साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनने पर मजबूर हुईं हैं.

2018 तक भारत में लगभग 350 साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी बेची गई हैं. और इन पॉलिसी में 2017 की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

2018 तक भारतीय कंपनियों पर हुए साइबर हमलों के आंकड़े

बता दें, एनसीसीसी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले पंत इसी संस्था में विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.

पंत को शीर्ष स्तर के रक्षा आइटी और टेलीकॉम ट्रेसिंग केंद्र में 10 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है. साथ ही वे भारत के स्वदेशी इलेक्ट्रानिक वारफेयर (EW) कार्यक्रम के सदस्य भी हैं.

Last Updated : May 6, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details