हैदराबाद :तेलंगाना के नागर्जुना सागर सीट पर जल्द होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अपने शासन के दौरान विकास को नजरअंदाज़ किया. राव ने भाजपा पर कोई हमला नहीं किया, जिस पर वह अक्सर निशाना साधते रहते हैं.
हाल ही में आयोजित एक जनसभा में राव ने कहा कि अगर सिंचाई परियोजना अगले डेढ़ साल में पूरी नहीं हुई तो वह 2023 के विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे.