हैदरबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को लुंगरहाउस पुलिस थाना सीमा के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
इस दौरान आजाद के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और 'जय भीम' के नारे लगाए. इतना ही कुछ समर्थक पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गए और आजाद की हिरासत का विरोध किया.
चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के पास विरोध के लिए पुलिस दवारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
पढ़ें-संविधान को ताक पर रख कर सारे कानून बना रही है केंद्र सरकार :चंद्रशेखर आजाद
इससे पहले वह दिल्ली पुलिस ने उन्हें जामा मस्जिद पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के चलते गिरफ्तार किया था. उन्हें हाल ही में सशर्त जमानत दी गई है. साथ ही कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें भविष्य में दिल्ली आने की इजाजत भी नहीं दी गई.