शिरडी : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने वामपंथियों, शहरी और ग्रामीण नक्सलियों पर देश को अस्थिर करने और विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने रविवार को यहां मीडिया से कहा कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में नक्सलियों को कुचल दिया है. लेकिन अब ‘खामोश नक्सलवाद’ शुरू हुआ है और लोगों को गुमराह करना इनका काम है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राकांपा और मुसलमान समुदाय को यह समझना होगा कि वामपंथी देश की शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं.
सीएए विरोधी प्रदर्शनों के पीछे की ताकतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'देश के मुसलमान, कांग्रेस और राकांपा यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वामपंथी, माओवादी, शहरी नक्सली और ग्रामीण नक्सली देश को अस्थिर करना चाहते हैं. शहरी नक्सली विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह करना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों- कांग्रेस और राकांपा से अपील करता हूं कि चुनाव और सरकार चलाना अलग-अलग चीजें हैं. कभी आप जीतते हो, कभी हम. लेकिन उन्हें उन घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए, जो देश को अस्थिर कर रही हैं.'