बेंगलुरु: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. ये मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की मौजूदगी में उनके आवास पर बेंगलूरू में रखी गई थी. इस मुलाकात को विपक्ष को एकजुट करने के तौर पर देखा जा रहा है.
इस बैठक के बाद मीडिया इन तीनों नेताओं ने बाते साझा कीं देवगौड़ा ने कहा कि जब तक परिणाम नहीं आ जाते हम गठबंधन के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे है, न ही इस पर कोई चर्चा कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा कि गठबंधन बनाने के लिए शुरुआती कदम अभी तक तय नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के बाद कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी.
इस जेडीएस की ओर से साफ कर दिया गया कि वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का मुख्य दावेदार मानते हैं और उनका राहुल गांधी को पूरा समर्थन है. साथ ही इस पर चंद्रबाबू नायडू ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है. उनका कहना है कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने में कुछ गलत नहीं है. हम सभी साथ बैठ कर चुनाव के परिणाम आने के बाद इस पर चर्चा कर के कुछ भी तय करेंगे.
बता दे, देवगौड़ा ने चंद्रबाबू नायडू का मुलाकात दौरान जोरदार स्वागत किया. इस बैठक के दौरना नायडू को पगड़ी और हार भी पहनाया गया. वहीं दूसरी ओर चंद्रबाबू नायडू ने भी उन्हे फूलों का गुच्छा भेंट किया.