दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में चंद्रबाबू नायडू ने की देवेगौड़ा से मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सभी विपक्षी दल के नताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस सिलसिले में नायडू ने कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी मुलाकात की. ये विपक्ष को एकजुट करने की कवायद मानी जा रही है.

एचडी देवगौड़ा, चंद्रबाबू नायडू और कुमारस्वामी.

By

Published : May 22, 2019, 8:45 AM IST

बेंगलुरु: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. ये मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की मौजूदगी में उनके आवास पर बेंगलूरू में रखी गई थी. इस मुलाकात को विपक्ष को एकजुट करने के तौर पर देखा जा रहा है.

इस बैठक के बाद मीडिया इन तीनों नेताओं ने बाते साझा कीं देवगौड़ा ने कहा कि जब तक परिणाम नहीं आ जाते हम गठबंधन के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे है, न ही इस पर कोई चर्चा कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा कि गठबंधन बनाने के लिए शुरुआती कदम अभी तक तय नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के बाद कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जाएगी.

इस जेडीएस की ओर से साफ कर दिया गया कि वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का मुख्य दावेदार मानते हैं और उनका राहुल गांधी को पूरा समर्थन है. साथ ही इस पर चंद्रबाबू नायडू ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है. उनका कहना है कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने में कुछ गलत नहीं है. हम सभी साथ बैठ कर चुनाव के परिणाम आने के बाद इस पर चर्चा कर के कुछ भी तय करेंगे.

बता दे, देवगौड़ा ने चंद्रबाबू नायडू का मुलाकात दौरान जोरदार स्वागत किया. इस बैठक के दौरना नायडू को पगड़ी और हार भी पहनाया गया. वहीं दूसरी ओर चंद्रबाबू नायडू ने भी उन्हे फूलों का गुच्छा भेंट किया.

चंद्रबाबू नायडू बुधवार को डीएमके प्रमुख स्टालिन से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें, लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान से दो दिन पहले 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली में मंगलवार को मुलाकात की. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी के इस्तेमाल पर चिंताओं को लेकर विचार-विमर्श किया.

बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक की कनिमोझी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र, राजद के मनोज झा, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया.

बैठक के लिए जाने के दौरान येुचुरी ने कहा कि यह साफ नहीं है कि अगर ईवीएम और वीवीपीएटी में एकरूपता नहीं है तो चुनाव आयोग का क्या फैसला होगा.

उन्होंने कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि ईवीएम और वीवीपीएटी में पांच फीसदी की एकरूपता होनी चाहिए.सवाल यह है कि अगर एकरूपता नहीं हुई तो फिर चुनाव आयोग क्या करेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details