दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के तंज पर चंद्रबाबू नायडू का पलटवार - n chandra babu naidu

अमित शाह ने एक रैली में संबोधन के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि नायडू पलटीमार नेता है इसी के जवाब में नायडू ने कहा कि जनता मूर्ख नहीं है, वो बीजेपी को मजा चखाएगी.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 5, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 2:50 PM IST

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह पर पलटवार किया है. नायडू ने कहा कि आंध्रा प्रदेश के लोग बहुत चतुर हैं और वे बीजेपी को जरूर सबक सिखाएंगे.

नायडू ने अमित शाह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता बहुत चतुर है. यहां की जनता उन्हे जरूर सबक सिखाएगी. पूरे भारत में लोग अपने दरवाजे बीजेपी के लिए बंद कर देंगे. ये उन्हे अब समझना चाहिए.

पढ़ें:नेशनल हेराल्ड मामले में बोले स्वामी, ये है भ्रष्टाचार का मामला

बता दें कि नायडू के बयान से पहले अमित शाह का बयान सामने आया था. अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को ‘देश का पलटीमार मुख्यमंत्री’ करार दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. तेदेपा को गठबंधन में कभी जगह नहीं मिलेगी.

Last Updated : Feb 5, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details