दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ हाई कोर्ट  ने कहा- स्कूल बच्चों से शिक्षा का अधिकार नहीं छीन सकता - शिक्षा का अधिकार

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राइट टू एजुकेशन पर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट का कहना है कि कोई भी स्कूल बच्चों के शिक्षा का अधिकार उनसे नहीं छीन सकता है.

chandigarh high court
चंडीगढ़ हाईकोर्ट

By

Published : Jun 2, 2020, 11:01 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका का निबटारा करते हुए कहा है कि कोई भी स्कूल बच्चों से शिक्षा का अधिकार नहीं छीन सकता. स्कूल फीस न देने पर उन्हें स्कूल से नहीं निकाल सकता.

बेंच ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 18 मई को दिए गए आदेशों के मुताबिक अभिभावकों को ट्यूशन फीस देने के लिए एक तिथि दी गई थी. यदि कोई भी अभिभावक फीस नहीं दे पाता तो बच्चे को स्कूल से नहीं निकाला जा सकता है.

आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका हाईकोर्ट के एक वकील ने दाखिल की थी. मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट के पास अभिभावकों की तरफ से कोई भी याचिका नहीं आई है.

पीठ ने आगे कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सी रेगुलेरिटी अथॉरिटी बनाई गई है, जहां पर अभिभावक स्कूल से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी है कि वह फीस से संबंधित जो भी शिकायतें हैं उनका निबटारा करें.

पढ़ें-देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर 'भारत' करने की याचिका पर फिर टली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details