दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका - उद्योगपति मुकेश अम्बानी

भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति ने कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में चंदन वाटिका तलाश ली है. चार एकड़ में फैली इस वाटिका में 2,400 चंदन के पौधे लगाए गए हैं. उनसे ही इनका लेपन किया जाएगा. जानें विस्तार से पूरी खबर.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 4, 2020, 3:08 PM IST

देहरादून : आगामी वर्षों में भगवान बदरी विशाल की मूर्ति पर लेपन के लिए बदरी-केदार मंदिर समिति के पास चन्दन की कोई कमी नहीं रहेगी. समिति ने इसके लिए कर्नाटक राज्य के शिकारीपुर में चंदन वाटिका तलाश ली गई है. चार एकड़ में फैली इस वाटिका में 2,400 चंदन के पौधे लगाए गए हैं.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि वाटिका में दो से नौ साल की उम्र वाली चंदन की पौध लगाई गई है. नौ साल की उम्र वाली पौध अगले छह साल में चंदन उपलब्ध करा देगी. इसके बाद भगवान बदरी विशाल के लेप के लिए समिति के पास चंदन की कोई कमी नहीं होगी.

चंदन वाटिका दान करेंगे मुकेश अंबानी

थपलियाल ने बताया कि दोनों ही राज्यों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भगवान बदरी विशाल की सेवा का अवसर उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द ही इस चंदन वाटिका को खरीदकर मंदिर समिति को दान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः ननकाना साहिब पर हमले के लिए PAK सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस

बता दें कि इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल कर्नाटक राज्य के दौरे पर हैं और उनके निर्देशन पर चंदन के पौधों का रोपित किये जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी भी इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details