दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'चायवाला' सुनते ही अब भी कितना भड़कते हैं मणिशंकर, यकीन न हो तो देख लीजिए वीडियो - मणिशंकर का मोदी पर बयान

पिछले पांच साल से अपनी 'बदजुबानी' की सजा झेल रहे मणिशंकर अय्यर अब भी नहीं बदले हैं. आज ईटीवी भारत से बात करते हुए उनका गुस्सा फिर सामने आया. आप भी देखिए, क्या हुआ आज जब उनसे मोदी से संबंधित सवाल पूछा गया.

इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर (डिजाइन फोटो)

By

Published : Aug 13, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा दिया गया एक बयान आज तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. 'चाय वाले' से संबंधित सवाल पर अब भी उनकी खीझ साफ नजर आती है. ईटीवी भारत ने जब उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने हाथ जोड़कर पैर छू लिया. उन्होंने अपनी आवाज बदल ली और कहा कि पांच साल बाद भी ये सवाल आप मुझसे क्यों पूछते हैं. ऐसा मैंने कभी नहीं कहा है.

इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर

हमारे नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने जब उनसे पूछा कि आपने मोदी को चाय वाला कहा था. यह सवाल सुनते ही अय्यर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैंने चायवाला शब्द कभी नहीं कहा है. आप लोग झूठ बोल रहे हैं. इसके बाद उन्हें जैसे ही उनके पुराने बयान की याद दिलाई गई, जो उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम में दिया था, उन्होंने कहा कि पांच साल बाद यह सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.

अय्यर ने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है, मैंने मोदी को चाय बेचने की बात कभी नहीं कही, हां ये जरूर कहा था कि अगर वे चाहें तो मैं उनकी मदद कर सकता हूं. मैंने ये कभी नहीं कहा कि वह चायवाला हैं.

ये भी पढ़ें: मोदी को 'नीच' बता बोले अय्यर, 'मैं उल्लू हूं... लेकिन उतना बड़ा नहीं'

इसके बाद मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैं इस विषय पर बात करने के लिए नहीं आया हूं, सवाल पूछना है तो कश्मीर पर पूछिए...अगर सवाल खत्म हो गए हों...तो मुझे छोड़ दीजिए....बहुत-बहुत धन्यवाद...आपने मेरी प्रशंसा की, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...हम बहुत खुश हुए....'

ये भी पढ़ें: अमर सिंह का खुलासा, 'गाली देने वाले मणिशंकर अय्यर को मैंने जमकर पीटा'

जनवरी, 2014 में मणिशंकर अय्यर ने कहा था, '21वीं शताब्दी में वह (नरेंद्र मोदी) प्रधानमंत्री बन पाएं, ऐसा कतई मुमकिन नहीं है... लेकिन यदि वह यहां (कांग्रेस अधिवेशन में) आकर चाय बेचना चाहें तो हम उनके लिए जगह बना सकते हैं...'

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details