दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO: बाइक सवार हमलावरों ने दिल्ली में महिला से छीनी चेन

बाइक सवार हमलावरों ने शनिवार को दिल्ली के छावला इलाके में एक महिला की चेन छीन ली. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जानें कैसे चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया...

बाइक सवार हमलावरों ने दिल्ली में महिला से चेन छीन ली

By

Published : Sep 8, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंगकी वारदात आम हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के छावला इलाके का है, जहां दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक महिला से चेन छीन ली और भाग गए.

बाइक सवार हमलावरों ने दिल्ली में महिला से चेन छीन ली

बता दें, चेन स्नेचिंग की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चेन लूटकर फरार बदमाश
नजफगढ़ के दिनपुर एक्सटेंशन कॉलोनी में बेखौफ स्नैचर दिन दहाड़े, बच्चे को स्कूल से ला रही महिला का इंतजार कर रहे थे. सही मौका मिलते ही महिला के पास जाकर उसकी चेन लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें:नासिक में युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

ऐसे दिया स्नैचरों ने वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह दोनों बाइक सवारों ने सूनसान गली में बाइक रोककर पहले गली का मुआयना किया और फिर साइड में खड़े होकर महिला के आने का इंतजार किया. इसके बाद महिला के सामने जाकर उसके गले से चेन खींचकर फरार गए.

दोनों बदमाश इतने बेखौफ होकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते है, जैसे कि उन्हें पुलिस या किसी और का कोई डर ही नहीं है. हैरानी की बात तो यह है कि बदमाशों ने खुलेआम बिना अपना चेहरा ढके ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details