दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश से मंगाई 12 लाख की साइकिल, पर चलाने की नहीं है अनुमति - 12 लाख की साइकिल

कर्नाटक में एक साइकिल दुकानदार ने कनाडा से एक खास साइकिल मंगाई है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये है. पर इतने पैसे लगाने के बावजूद वे इसे चला नहीं सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार इसे आम सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं है, इसे ट्रायथलॉन के खेल के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

Cervelo P X Cycle
सेरवेलो पी एक्स साइकिल

By

Published : Jun 5, 2020, 4:25 PM IST

बेंगलुरु : भारत में पहली बार कनाडा से सेरवेलो पी-एक्स साइकिल मंगाई गई है. इस साइकिल की कीमत करीब 12 लाख रुपये है.

यह साइकिल कनाडा में बनी है. इसका उपयोग मुख्य रूप से ट्रायथलॉन स्पोर्ट्स के लिए किया जाता है. यह नवीनतम टेक्नोलॉजी वाली टॉप-एंड साइकिल है.

विदेश से मंगाई 12 लाख की साइकिल

सेरवेलो पी एक्स साइकिल बेहद मजबूत और हल्की होती है. इसमें कॉकपिट, एडवांस्ड एरो डायनामिक्स भी शामिल है, जिसे रिटेंशन एरो टेस्ट से बनाया गया है.

आमतौर पर साइकिल के चक्र स्टील के बने होते हैं, लेकिन इसका चक्र कर्व्लो कार्बन फाइबर द्वारा निर्मित होता है और इसे पर्टिकुलर राइड के लिए सेट किया जा सकता है.

यह साइकिल विशेष रूप से ट्रायथलॉन के खेल के लिए बनाई गई है. अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार इस साइकिल को आम सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details