दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे देश में NRC का विचार गैर जिम्मेदार और चिंताजनक : हर्ष मंदर - देश भर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू होगा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश भर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू करनें के बारे में सोच रही है. पर यह फैसला देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान का अंत होगा. यह पूरी कवायद एक समुदाय के खिलाफ. पढ़ें पूरी खबर.

समाजसेवी हर्ष मंडेर

By

Published : Jul 19, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 11:53 AM IST

नई दिल्लीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार देश भर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लाने का विचार कर रही है. इससे अवैध नागरिकों की जांच करके उन्हें वापस भेजा जाएगा. इस पर समाजसेवी हर्ष मंदर ने कहा कि यह फैसला बेहद गैर जिम्मेदार और चिंताजनक है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में हर्ष मंदर ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से अगर NRC पूरे देश भर में लागू हो जाएगा तो देश को तोड़ देगा और यह धर्मनिरपेक्ष संविधान का अंत होगा.'

हर्ष मंदर प्रेस वार्ता के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए

हर्ष ने कहा कि जो बात गृह मंत्री नहीं कह रहे हैं, वह यह है कि NRC के साथ नागरिकता संशोधन विधेयक को भी देश भर में लागू किया जाएगा. लिहाजा यह एक ही धार्मिक समुदाय के लोगों को निशाना बनाएगा और वह समुदाय देश के हर कोने में रहता है.'

बकौल हर्ष मंदर 'पिछले 10 सालों में 164 लोगों को असम से बांग्लादेश भेजा गया है. बांग्लादेश सिर्फ उन्हें स्वीकार करेगा जो खुद को बांग्लादेशी मानने को तैयार हैं. यह पूरी प्रक्रिया बेहद दर्दनाक है. नागरिकों इस प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है.'

हर्ष मंदर ने कहा कि जब गृह मंत्री कहते हैं कि सरकार उनको वापस भेजेगी तब अहम सवाल यह है कि 'कहां'?

गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्य सभा में बताया कि NRC को अंतिम रूप देने में थोड़ा समय और लग सकता है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा 'सरकार नहीं चाहती कि वास्तविक नागरिक छूट जाएं या सूची में कोई अवैध प्रवासी शामिल हो जाए.'

पढ़ें-केंद्र सरकार ने NRC में शामिल नामों के सत्यापन वाली याचिका वापस ली

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय का यह बयान सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और असम सरकार की याचिका खारिज होने के बाद आया है. याचिका में केंद्र और असम सरकार ने NRC के प्रकाशन तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी. अभी इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details