नई दिल्लीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार देश भर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लाने का विचार कर रही है. इससे अवैध नागरिकों की जांच करके उन्हें वापस भेजा जाएगा. इस पर समाजसेवी हर्ष मंदर ने कहा कि यह फैसला बेहद गैर जिम्मेदार और चिंताजनक है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में हर्ष मंदर ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से अगर NRC पूरे देश भर में लागू हो जाएगा तो देश को तोड़ देगा और यह धर्मनिरपेक्ष संविधान का अंत होगा.'
हर्ष ने कहा कि जो बात गृह मंत्री नहीं कह रहे हैं, वह यह है कि NRC के साथ नागरिकता संशोधन विधेयक को भी देश भर में लागू किया जाएगा. लिहाजा यह एक ही धार्मिक समुदाय के लोगों को निशाना बनाएगा और वह समुदाय देश के हर कोने में रहता है.'
बकौल हर्ष मंदर 'पिछले 10 सालों में 164 लोगों को असम से बांग्लादेश भेजा गया है. बांग्लादेश सिर्फ उन्हें स्वीकार करेगा जो खुद को बांग्लादेशी मानने को तैयार हैं. यह पूरी प्रक्रिया बेहद दर्दनाक है. नागरिकों इस प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है.'