कोहिमा : नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा है कि नगा राजनीतिक मुद्दे को सुलझाने के वास्ते केंद्र कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है.
राज्य की दो विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले कोहिमा में शनिवार रात को एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम रियो कहा, 'नगा राजनीतिक मुद्दे का हल निकालने के लिए केंद्र सरकार कड़ी मेहनत कर रही है. नगा लोग भी एक स्थाई हल के माध्यम से शांति एवं एकता चाहते हैं, ताकि हम विकास कर सकें और युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध हो सकें.'
रियो ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा एक हालिया पत्र में नगा राजनीतिक समस्या को कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा करार देने और नगा नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'असामाजिक तत्व' बताए जाने के बयान की कड़ी आलोचना भी की.