नई दिल्ली:आगामी त्योहार के सीजन और बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देमजर केंद्र सरकार ने उच्च कोविड संख्या वाले राज्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन राज्यों में एक उच्च स्तरीय बहु अनुशासनिक टीम भेजने का फैसला किया है. इन राज्यो में केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह इन राज्यों में उच्च स्तरीय बहु अनुशासनिक टीम भेजगी और स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय सरकार की मदद करेगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों कि अनुसार, प्रत्येक टीम में एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलुओं की देखभाल करेगा. इसके अळावा संक्रमण की रोकथाम और नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए एक चिकित्सक भी टीम में शामिल होगा.
इन सभी राज्य में से केरल में अचानक कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना के कुल मामलो का संख्या 3,17,929 है, जो कुल मामलों का 4.3 प्रतिशत है. केरल में कुल 2,22,231 रिकवरी केस है और फिलहाल 94,609 सक्रिय मामलों मौजूद हैं. राज्य में 1089 लोगा की संक्रमण के कारणँ मौत हो चुकी है.
केरल में कोविड-19 परीक्षण की दर प्रति मिलियन्स 53,518 है, जबकि सकारात्मकता दर 16.6 प्रतिशत है.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय पश्चिम बंगाल में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है.