दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात फानी : ओडिशा को ₹ 3338.22 करोड़ की अतिरिक्त मदद, केंद्र ने दी मंजूरी - Cyclone Fani

चक्रवात फानी के कहर के बाद बुरी तरह प्रभावित हुए ओडिशा को केंद्र सरकार से 3,338.22 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक के दौरान राशि को मंजूरी दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 20, 2019, 7:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:50 PM IST


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने चक्रवात फानी के कहर के बाद राहत और बहाली के काम के लिए ओडिशा को 3,338.22 करोड़ की मंजूरी दी है.

राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक के दौरान राशि को मंजूरी दी गई.

ओडिशा को ₹ 3338.22 करोड़ की मदद

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह राशि उस फंड से अधिक है, जिसे केंद्र ने ओड़िशा के लिए पहले जारी किया था.

केंद्र ने तूफान के आने से पहले ही ओडिशा के लिए 340.87 करोड़ रुपये जारी कर दिया था.

पढ़ें:कांग्रेस अपना रही 'एक व्यक्ति, एक पद' का फार्मूला, जानें क्या है वजह

बता दें कि फानी तूफान की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 6 अगस्त को पीएम मोदी ने ओडिशा का दौरा किया था. उन्होंने एक हजार करोड़ की रुपये की तत्काल सहायता का ऐलान किया था.

पढ़ें:'NRC पर सरकार ने दी सफाई', नाम छूटने का मतलब विदेशी नागरिक नहीं

उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत फंड से मुहैया कराए गए थे.

इसके अलावा, सरकार ने कर्नाटक को सूखे के लिए 1,029.39 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश को हिमस्खलन और ओलावृष्टि के लिए 64.49 करोड़ रुपये की सहायता भी प्रदान की है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details