नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने पर विचार कर रही है. केंद्र के अनुसार, 16 अगस्त से दो जिलों में 4जी इंटरनेट सेवा को बहाल किया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में सेवा की पुनर्बहाली की जा सकती है.
जम्मू और कश्मीर डिविजन के एक-एक जिले में 15 अगस्त के बाद ट्रायल के तौर पर 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है.
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि विशेष समिति ने जम्मू-कश्मीर के कम संवेदनशील इलाकों में प्रायोगिक तौर पर 4जी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है.