दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह - यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत भारतीय यात्रियों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

डॉ हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन

By

Published : Mar 2, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:17 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का डर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस महामारी से उपजे ताजा हालात को देखते हुए सोमवार को भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने कहा कि फिलहाल ई-वीजा सहित चीन और ईरान में वीजा सुविधा निलंबित रहेगी. स्थिति बिगड़ी तो यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है.

डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय यात्रियों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को बताया कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वह इटली और दुबई की यात्रा से लौटे हैं. इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की संख्या पांच हो गई है.

मीडिया से बात करते डॉ. हर्षवर्धन.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हम पहले से ही तैयार हैं और अन्य देशों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपने किसी निर्णय को संशोधित करना है, इसे बढ़ाना है या किसी विशेष दिशा में ध्यान केंद्रित करना है? यदि स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों को लिए भी बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली व तेलंगाना में भी दो नए मामले आए सामने

उन्होंने बताया कि फिलहाल 21 हवाईअड्डों, 12 प्रमुख बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक पांच लाख 57 हजार 431 यात्रियों की हवाईअड्डों पर और 12 हजार 431 यात्रियों की प्रमुख बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

बता दें कि चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार से पार जा चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में कोरोन वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details