नई दिल्ली : कोरोना वायरस का डर पूरे विश्व में देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस महामारी से उपजे ताजा हालात को देखते हुए सोमवार को भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने कहा कि फिलहाल ई-वीजा सहित चीन और ईरान में वीजा सुविधा निलंबित रहेगी. स्थिति बिगड़ी तो यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है.
डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय यात्रियों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को बताया कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वह इटली और दुबई की यात्रा से लौटे हैं. इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की संख्या पांच हो गई है.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हम पहले से ही तैयार हैं और अन्य देशों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपने किसी निर्णय को संशोधित करना है, इसे बढ़ाना है या किसी विशेष दिशा में ध्यान केंद्रित करना है? यदि स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों को लिए भी बढ़ाया जा सकता है.