नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि अभी तक केवल केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी राज्यों को किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. देश में गुरुवार को कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए.
केरल के अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में बर्ड फ्लू संकट के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए केन्द्र की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को वहां पहुंची. बर्ड फ्लू वायरस के अभी तक मनुष्यों में आने की कोई सूचना नहीं है.
राज्यों से पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने को कहा गया है. उन्हें जनता के बीच यह जागरूकता फैलाने को भी कहा गया है कि उबालने या पकाने के बाद ही पॉल्ट्री उत्पादों का सेवन करना सुरक्षित है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 381 प्रवासी पक्षी मृत पाये गए. हिमाचल प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा जिले के पोंग वन्यजीव अभयारण्य में गुरुवार को 381 और प्रवासी पक्षी मृत मिले, जिसके बाद मृत पक्षियों की संख्या बढ़कर 3,409 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पोंग नम भूमि क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ दिनों में 64 कौवे भी मृत पाए गए हैं. पक्षियों की मौत एच5एन1 एवियन इंफ्लूएंजा के प्रकोप के कारण हुई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को धर्मशाला में वन्यजीव, पशुपालन, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
केरल
केरल के दो जिलों में स्थिति का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम पहुंची है, जहां हजारों मुर्गियों और बत्तखों को मारा गया है. केरल सरकार के बयान के अनुसार, बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए बत्तखों और मुर्गे-मुर्गियों सहित 69,000 से ज्यादा पक्षियों को अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में मार दिया गया. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में पक्षियों के मांस और अंडा खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
राजस्थान
राजस्थान में कौओं एवं अन्य पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू के कहर के बीच 375 पक्षियों की मौत हो गई. 375 पक्षियों में 322 कौए, 11 मोर और 42 अन्य पक्षी शामिल हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने इन्दौर और नीमच जिले में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इन इलाकों में कुक्कुट बिक्री की दुकानों को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य पशु चिकित्सा विभाग के एक परामर्श के मुताबिक सात जिलों में कौवों के शवों से लिए गए नमूनों में और नीमच तथा इन्दौर जिले में कुक्कुट के नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू वायरस पाया गया है. यहां अब तक 400 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है.
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमण की रोकथाम के लिए 'पड़ोसी राज्यों' से आ रहे पॉल्ट्री उत्पादों पर नजर रखें.