दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र चला रहा 'फूट डालो और राज करो' की नीति : आसू - centre is playing divide and rule policy

ऑल असम स्टू़डेंट्स यूनियन (आसू) के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करके राज्य की जनता के हितों के साथ छल करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सीएए को रद करने की मांग करते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों को क्षेत्र में आने और स्थानीय लोगों पर अधिकार जमाने की इजाजत नहीं दे सकते. जानें क्या है पूरा मामला...

centre-is-playing-divide-and-rule-policy-says-aasu
आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य

By

Published : Jan 7, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली : ऑल असम स्टू़डेंट्स यूनियन (आसू) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर विभाजन और शासन की नीति का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आसू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अधिनियम के दायरे से इनर लाइन परमिट (ILP) और 6वीं अनुसूची क्षेत्रों को बाहर करने के पीछे का कारण स्पष्ट करने को कहा है.

आसू ने इसी क्रम में विवादास्पद सीएए को रद करने की मांग करते हुए कहा कि वे अवैध बांग्लादेशियों को क्षेत्र में आने और स्थानीय लोगों पर अधिकार जमाने की इजाजत नहीं दे सकते.

मीडिया से बात करते आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य.

पढ़ें :सीएए पर लोगों को एकजुट कर रही बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप

नेसो और आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर नए कानून का समर्थन करके राज्य की जनता के हितों के साथ छल करने का आरोप लगाया.

समुज्जल ने कहा, 'सीएए साम्प्रदायिक व असंवैधानिक है और संविधान का उल्लंघन करता है. जब तक नए कानून को निरस्त नहीं किया जाता, हम उसके खिलाफ अहिंसक आंदोलन जारी रखेंगे.'

भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए अवैध प्रवासियों को नागरिकता देने की नरेंद्र मोदी सरकार की चाल है. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उसी तरह पाकिस्तानियों को भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते अवैध रूप से गुजरात आने की इजाजत देंगे, जिस तरह बांग्लादेशियों को असम आने की अनुमति दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details