दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन बढ़ाने के अनुरोधों पर विचार कर रही मोदी सरकार - मोदी सरकार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और राज्यों से किए गए अनुरोध को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 7, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली : कई विशेषज्ञ और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है. सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस बारे में अंतिम फैसला हुआ है या नहीं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है, जो 25 मार्च से शुरू हुआ था.

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से अपील करेंगे.

उन्होंने कहा, 'अगर लॉकडाउन हटाया जाता है, तो राज्य में मरीजों की संख्या काफी बढ़ सकती है मैं 15 अप्रैल के बाद भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पक्ष में हूं, क्योंकि हम आर्थिक समस्याओं से उबर सकते हैं, लेकिन जीवन नहीं लौटा सकते. लॉकडाउन हटाया जाता है तो देश की खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोकना मुश्किल होगा.'

भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन व पैरासिटामोल के निर्यात से हटाया प्रतिबंध

कोविड-19 के कारण 183 देशों में 75,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 13.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.

वहीं देश में कोरोना 4421 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस वायरस से 114 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details