नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि आईपीएस कैडर नियमों के मुताबिक विवाद की स्थिति में राज्य को केंद्र का कहना मानना होगा.
गृह मंत्रालय ने तीन आईपीएस अधिकारियों को पहले ही जिम्मेदारियां दे दी गई हैं, जिनमें भोलानाथ पांडे को बीपीआरडी का एसपी बनाया गया है, प्रवीण त्रिपाठी को एसएसबी के डीआईजी के तौर पर नियुक्ति दी गई है, जबकि राजीव मिश्रा को आईटीबीपी का आईजी नियुक्त किया गया है.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि तीन आईपीएस अधिकारियों को पहले से ही केंद्र सरकार में नए कार्यभार दिए गए थे और उन्हें तत्काल कार्य मुक्त किया जाना चाहिए.