नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक को कोविड 19 की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम रहे. विभिन्न स्तर पर निगरानी के साथ उच्चतर परीक्षण और जीवन को बचाने के लिए लगातार प्रयास सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है.
सक्रिय मामलों में से 22 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र के
आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ ही मृत्यु दर भी ज्यादा है. ये राज्य पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मामलों के लगभग 46 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए सभी सक्रिय मामलों में से 22 प्रतिशत के लिए अकेले महाराष्ट्र का योगदान है. इसी तरह इन राज्यों में पिछले 24 घंटों में देश भर में हुई कुल कोविड की मौतों का 52 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में हुई सभी मौतों में 35 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र की थीं. कुछ स्थानों की पहचान करते हुए मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, स्नगली, नासिक, अहमदनगर, रायगढ़, जलगांव, सोलापुर, सहारा और पालघर, आंध्र प्रदेश में प्रकाशम और चित्तूर व कर्नाटक में कोप्पल, मैसूर, दावणगेरे और बेलारी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में ज्यादा काम करने की जरूरत है.