नई दिल्ली : देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी राज्यों से इसका प्रसार रोकने के लिए सावधान रहने को कहा. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जलाशयों के आसपास, चिड़ियाघरों और मुर्गी पालन केंद्रों पर निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग के बीच जितना अधिक समन्वय होगा, उतनी ही तेजी से हम बर्ड फ्लू के नियंत्रित करने में सफल होंगे.
अधिकारियों ने कुक्कुट उत्पादों के उपभोक्ताओं का डर दूर करते हुए कहा कि अच्छी तरह से पके हुए चिकन और अच्छी तरह उबले एवं पकाए हुए अंडों का उपयोग करने से संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि वायरस उच्च तापमान में जीवित नहीं रह सकता.
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा, 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है.
दस जनवरी तक सात राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी इस वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
केंद्र ने पक्षियों को मारने की कार्रवाई के लिए राज्यों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
उधर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसे में उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा है.
दिल्ली
वहीं, दिल्ली सरकार ने संजय झील में बत्तखों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के बाहर से प्रसंस्कृत (प्रोसेस्ड) तथा पैक किया हुआ चिकन लाकर बेचने पर सोमवार को पाबंदी लगा दी.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि अब तक केवल संजय झील की बत्तखों में ही बर्ड फ्लू संक्रमण पाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं, चिंता की कोई बात नहीं है.
हरियाणा
दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के चलते संक्रमित पक्षियों को मारने की कार्रवाई शुरू की गई है.
पंचकूला मेंजिला टास्क फोर्स की टीम लगातार बर्ड फ्लू को लेकर भारत सरकार और पशुपालन मंत्रालय के निर्देशानुसार युद्धस्तर पर काम कर रही है. अन्य पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू ना फैले, इसको लेकर भी पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह संबंधित दवाइयों से लैस है और बर्ड को फ्लू से बचाने के लिये दवाइयां पिला रही है. लगभग 40 रैपिड एक्शन टीम बर्ड किलिंग का काम कर रही हैं.
36 रेपिड एक्शन टीम को क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुररानी के चार स्कूलों में इन टीमों को टेमीफ्लू दवाई देने और उनकी देखरेख कर रही है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू के डर के बीच अन्य राज्यों से आ रहे सभी पोल्ट्री (कुक्कुट से संबंधित) उत्पादों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अब तक कंट्रोल में है. दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. सिद्धार्थ पोल्ट्री और नेचर पोल्ट्री का किलिंग का काम पूरा हो चुका है और लगभग 20 हजार बर्ड को मारा गया है. उन्होंने बताया कि अब दोनों फार्मों की सफाई का काम चार टीमें करेंगी.
उत्तराखंड