दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farmer protest

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 5, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मोदी सरकार को राहत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने परियोजना पर आगे काम होगा या नहीं इस पर अपना फैसला दिया.

2. विकास को गति देगी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया. यह कार्यक्रम एक राष्ट्र, एक गैस ग्रिड के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा. इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के साथ-साथ कर्नाटक तथा केरल के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

3. रिलायंस टॉवर तोड़ने का मामला : होईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

पंजाब हाईकोर्ट ने रिलायंस की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार से आठ जनवरी तक जवाब मांगा है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी अनुषंगी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़-फोड़ (टावरों के साथ) की अवैधानिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिये सरकारी प्राधिकरणों के तत्काल दखल की मांग की है.

4. किसान आंदोलन 41वां दिन : बारिश-ठंड के बावजूद सिंघु बॉर्डर पर डटे अन्नदाता

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 38 दिनों से पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में पड़ रही ठंड के चलते हर दिन कोई ना कोई किसान अपनी जान गंवा रहे हैं.

5. सवर्णों के आशीर्वाद के बिना मुख्यमंत्री नहीं बन सकते तेजस्वी : RLSP

रालोसपा के महासचिव माधव आनंद ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद के परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी हो चुकी है.

6. सावधान ! कोराना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी

मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब ये ठग कोरोना वैक्सीन के रजिट्रेशन को लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

7. पश्चिम बंगाल : राजनीतिक हत्याओं के मामले में सुनवाई स्थगित

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता को हलफनामा दायर करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है.

8. गुजरात : RSS से जुड़े संगठनों की पांच से सात जनवरी को बैठक

गुजरात के गांधीनगर में हर वर्ष दो बार आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध विभिन्न संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगी.

9. मुरादनगर श्मशान हादसा : मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार

मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह लगातार फरार चल रहा था. सोमवार की शाम उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

10. सीएम योगी का ऐलान, मुरादनगर घटना के आरोपियों पर लगेगा रासुका

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर निर्माणाधीन छत गिरने से हुई माैतों पर सीएम योगी सख्त हैं. मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आरोपियों से ही वसूली भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details