दिल्ली

delhi

केन्द्रीय टीम ने चक्रवात फानी से हुए नुकसान का जायजा लेना शुरू किया

By

Published : May 14, 2019, 7:40 AM IST

Updated : May 14, 2019, 8:37 AM IST

चक्रवात फानी के कारण ओडिशा के तटवर्ती जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गठित की गई केंद्र की अंतरमंत्रालयी टीम ने ओडिशा के तटवर्ती जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया है. इस टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय में अवर सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं.

फानी तुफान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्र की अंतरमंत्रालयी एक टीम ने चक्रवात फानी के कारण ओडिशा के तटवर्ती जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया है. तीन मई को आए इस चक्रवात से पुरी और खुर्दा जिले के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और खाना, पानी,और बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस चक्रवाती तूफान की वजह से पांच लाख से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है और 1.65 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान के कारण 64 लोगों की जान गई है.

पढ़ें- DRDO ने ओडिशा में ABHYAS का सफल परीक्षण किया

नुकसान का जायजा लेने पहुंची 11 सदस्यों वाली टीम नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय में अवर सचिव विवेक भारद्वाज कर रहे हैं. टीम दो हिस्सों में बंटकर पुरी जिले के ब्रह्मागिरी, कनास और अन्य इलाकों में और खुर्दा के कुछ हिस्सों में लोगों से मुलाकात करेगी.

Last Updated : May 14, 2019, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details