दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के चक्रवात प्रभावित जिलों का केंद्रीय दल ने लिया जायजा - cyclone affected districts of odisha

ओडिशा में आए अम्फान चक्रवात से प्रभावित जिलों का जायजा लेने के लिए इस समय केंद्रीय दल राज्य के दौरे पर है. इस टीम को दो समूहों में बांटा गया है. ये समूह बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों का दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Central team visits cyclone affected area
ओडिशा में अम्फन चक्रवात से प्रभाव का जायजा

By

Published : Jun 4, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : चक्रवात अम्फान से ओडिशा के तटीय जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सात सदस्यीय केंद्रीय टीम बुधवार से राज्य के दौरे पर है. इसके लिए टीम को दो समूहों में बांटा गया है. दोनों समूह बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों का दौरा करेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि एक समूह का भद्रक जिला और दूसरे समूह का शुक्रवार को जगतसिंहपुर जाने का कार्यक्रम तय है.

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव प्रकाश के नेतृत्व में केंद्रीय टीम भुवनेश्वर से लौटने के बाद राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. एक अधिकारी ने कहा कि टीम उसके बाद चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

राज्य सरकार को मिले 500 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को राज्य के चक्रवात प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. उसके बाद राज्य सरकार को पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अग्रिम सहायता के रूप में केंद्र द्वारा 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

पढ़ें-निसर्ग तूफान के बाद मुंबई में भारी बारिश, अलर्ट पर प्रशासन

राज्य सरकार ने चक्रवात के प्रारंभिक नुकसान के आकलन के लिए रिपोर्ट तैयार की है, जिसके अनुसार अम्फान के कारण उच्च-वेग से चलने वाली हवाओं और भारी वर्षा से बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में 44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस टीम में केंद्रीय कृषि मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय आदि के प्रतिनिधि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details